विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की मजबूत दावेदारी के मद्देनजर शेखपुरा जिले के बरबीघा विधानसभा के जद यू प्रभारी राकेश रंजन पूरे दम खम से सक्रिय हैं। कल होने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिये आज उन्होंने कई गांव का दौरा किया। डॉ राकेश रंजन ने बरबीघा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों महिलाओं को जदयू की सदस्यता दिलाई।
इस मौके पर जदयू के पूर्व महिला जिलाध्यक्ष रेणु कुमारी एवं जदयू नेत्री रीना देवी ने मुख्यमंत्री के द्वारा महिलाओं के लिये किए गए कार्यों का बखान किया। डॉ राकेश ने सभी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में माननीय मुख्यमंत्री जी के वर्चुअल रैली में भाग लेने का अपील किया। इस मौके पर पार्टी के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे।