शेखपुरा
भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद, एक ही परिवार के 2 लोग घायल
शेखपुरा जिले के शेख़ोपुरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत पाची गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई जमकर मारपीट हुई। जिसमें से एक ही परिवार के 2 लोग घायल हो गए। पीड़ित ने बताया कि मेरी जमीन को कुछ दबंगो अवैध ढंग से कब्जा करने की कोशिश की। जब वो विरोध करने गया तो दबंगों सनोज कुमार, राम पदारथ कुमार, गोलू कुमार, सुमित कुमार ने लाठी-डंडे से हमला कर दिया। जिसमें से अशोक प्रसाद को गंभीर चोटें आई है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़ित की लिखित पर शिकायत दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।