राजनीतिशेखपुरा

राजद से बुद्धन भाई ने ठोका ताल, बुलाई अलग बैठक, जिला पर्यवेक्षक भी हुई शामिल, कार्यकर्त्ताओं ने हौसला किया आफ़जाई

शेखपुरा विधानसभा का चुनाव काफी दिलचस्प होने का अंदेशा लग रहा है। विजय सम्राट के समर्थक पार्टी कार्यालय में बैठक की जिसमें जिला पर्यवेक्षक शोभा कुमारी शामिल हुई। वहीं जिला परिषद के उपाध्यक्ष एवं राजद नेता भाई बुद्धन ने राजद की बैठक एक होटल में बुलाई जिसमें भी पर्यवेक्षिका शोभा कुमारी शामिल हुई। बैठक में राजद से जुड़े लोगों ने बुद्धन भाई को शेखपुरा विधानसभा से पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने की मांग की। रणजीत कुमार उर्फ बुद्धन भाई ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजद का निष्ठावान कार्यकर्ता हूँ कभी दल के साथ गद्दारी नहीं किया इसीलिए मेरी मजबूत दावेदारी बनती है। बुद्धन भाई ने शेखपुरा की जनता से विधानसभा चुनाव में आशीर्वाद मांगा है।

Back to top button
error: Content is protected !!