खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणव मुखर्जी को जद यू के द्वारा दी गई श्रद्धांजलि

भारत रत्न और पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत प्रणव मुखर्जी को जद यू कार्यकर्त्ताओं के द्वारा शेखपुरा टाउन हॉल में जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार के नेतृत्व में एक कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शेखपुरा के बिधायक रणधीर कुमार सोनी थे। मंच का संचालन नगर परिषद के उपसभापति व जद यू के युवा नेता राजन कुशवाहा ने किया।

इस समारोह में बिधायक ने पूर्व दिवंगत राष्ट्रपति के द्वारा किये गए देश हित के कार्यों का बखान कर उनको महिमा मंडित किया। साथ ही सभी कार्यकर्त्ताओं को 7 सितम्बर को आयोजित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के वर्चुअल सम्मेलन जन संवाद के लिये आमंत्रित भी किया। इस कार्यक्रम में जिला के तमाम कार्यकर्ता मौजुद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!