रोजगारशेखपुरा

23 हजार श्रमिकों को मिला रोजगार, मनरेगा, हरियाली और सात निश्चय योजना के तहत रोजगार के लिए दिए गए आवश्यक निर्देश- डीएम इनायत खान

शेखपुरा की डीएम इनायत खान लगातार श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विभिन्न विभाग को निर्देशित कर रही हैं। डीएम के  निर्देश के आलोक में जिले में सभी वांछित व्यक्तियों को मनरेगा के तहत रोजगार सुलभ कराया जा रहा है। सत्येंद्र कुमार सिंह विकास आयुक्त शेखपुरा ने बताया कि जिले में इस वित्तीय वर्ष में मानव दिवस का लक्ष्य अगस्त 2020 तक 453313 है, अभी तक 825422 मानव दिवस सृजित कर दिया गया है। मानव दिवस का सृजन का प्रतिशत 182.08 है। जिले में रोजगार मांग करने वाले जॉब कार्डधारी परिवारों की संख्या 25615 है, इसके विरुद्ध 23218 व्यक्तियों को रोजगार सुलभ करा दिया गया है। घाटकुसुंभा प्रखंड की स्थिति सबसे अच्छी है। अब तक 151050 रोजगार सृजन किया है, जिसके तहत 3174 व्यक्तियों को रोजगार सुलभ कराया गया है। चेवाड़ा प्रखंड में मनरेगा की स्थिति सबसे खराब है, यहां पर मात्र 149% मानव दिवस का सृजन किया गया है, जबकि जिला स्तर पर इसका प्रतिशत 183% है। विकास आयुक्त ने बताया कि मजदूरों को जॉब कार्ड बनाकर उन को रोजगार दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि मनरेगा में जिले का प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त है। सभी प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति सभी पीओ को सख्त निर्देश दिया गया है कि जो व्यक्ति काम चाहते हैं, उन्हें यथाशीघ्र कार्य देना सुनिश्चित करें। इसमें किसी स्तर पर लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!