जिला स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित ऑनलाइन यूथ परिचर्चा में भाग लेने के लिये zoom एप्प का लिंक, आई डी और पास कोड जारी किया है। कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह बरबीघा नगर के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने बताया कि इस लिंक के माध्यम से कोई भी युवा और महिला इस परिचर्चा में भाग ले सकते हैं। गौरतलब है कि युवा और महिला मतदाताओं की विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक भागीदारी हेतु उन्हें जागरूक करने के लिये इस परिचर्चा का आयोजन किया गया है।
चुनावी परिचर्चा 1 is inviting you to a scheduled Zoom meeting.
Join Zoom Meeting
https://us04web.zoom.us/j/75903458968?pwd=c0N3MS91ODJjZjJBc3E4T1QxZDl1UT09
Meeting ID: 759 0345 8968
Passcode: 5aXwAw