शिक्षाशेखपुरा

सुदूरवर्ती परीक्षा केंद्र बनाना मानसिक दिवालियापन – अभाविप

बिहार सरकार द्वारा दोबारा आयोजित की जाने वाली STET की ऑनलाइन परीक्षा को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रोहित कुमार ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कार्यप्रणाली पर प्रश्न उठाते हुए कहा है कि कोरोना काल में छात्र छात्राओं का परीक्षा केंद्र उनके आसपास के जिलों में ना बनाकर काफी दूर बनाना कहीं से भी जायज नहीं है।
वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, शेखपुरा के नगर मंत्री आकाश कश्यप ने बिहार सरकार द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्र का विरोध करते हुए कहा कि यातायात की सुविधा के अभाव में एवं कोरोना की भयावहता को देखते हुए निकटवर्ती परीक्षा केंद्रों को केंद्र ना बनाकर सुदूरवर्ती परीक्षा केंद्र पर आम छात्र छात्राओं को भेजना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। महामारी एवं लॉकडाउन जैसी परिस्थिति में अधिष्ठान के छात्र छात्राओं को यात्रा करने में कठिनाइयां का सामना करना पड़ेगा। परीक्षार्थियों की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निकटवर्ती परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर परीक्षा आयोजित करने की मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करती है। ज्ञातव्य है कि STET की परीक्षा में महिलाओं एवं छात्राओं की भी भागीदारी होने वाली है। इस दृष्टि से भी दूरदराज के स्थानों को परीक्षा केंद्र बनाना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है। अतएव इस पर पुनर्विचार कर निकटवर्ती परीक्षा केंद्रों का चयन करते हुए परीक्षा की तिथि पुनः निर्धारित की जाय।

Back to top button
error: Content is protected !!