राजनीति
मुख्यमंत्री की वर्चुअल रैली को सफल बनाने के लिये जद यू जिलाध्यक्ष ने झोंकी पूरी ताकत
कोरोना काल में चुनाव में इस बार सोशल मीडिया का रोल महत्वपूर्ण होने वाला है। सभी बड़ी रैलियां इस चुनाव में सोशल मीडिया पर ही सम्बोधित होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी 7 सितम्बर को वर्चुअल रैली सम्बोधित करेंगे। शेखपुरा जद यू जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार भी कोरोना से जंग जीतने के तुरंत बाद ही रैली को सफल बनाने में जुट गए हैं।
गांव गांव घुमकर कार्यकर्त्ताओं को इसके लिए उत्साहित कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने बरबीघा प्रखण्ड के दरियाचक और शेखोपुरसराय प्रखण्ड के बेलाव गांव जाकर कार्यकर्त्ताओं को रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर प्रमोद चन्द्रवँशी, उदय सिंह, जयप्रकाश प्रसाद, अरबिंद कुमार आदि पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद थे।