जरा हट केशेखपुरा

रजिस्ट्री ऑफिस में बहती है भ्रष्टाचार की गंगा, दस्तावेज नवीस संघ ने किया हंगामा, घण्टों रहा कार्य बाधित

शेखपुरा जिला निबन्धन कार्यालय में जमीन की रजिस्ट्री कराने के नाम पर सब रजिस्ट्रार द्वारा मनमाने तरीके से क्रेता और बिक्रेता दोनों का आर्थिक दोहन हो रहा है। लगातार ऐसा किये जाने के नाम पर दस्तावेज नवीस संघ ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए जमकर हंगामा किया और घण्टों मुख्य द्वार को जाम कर नारेबाजी की। साथ ही कार्यायल के अंदर किसी को जाने और आने पर घण्टों पाबंदी लगा दिया गया।दस्तावेज नवीस संघ के जिलाध्यक्ष कृष्णनंदन यादव ने कहा कि सब रजिस्ट्रार बिना अबैध राशि लिए जमीन की रजिस्ट्री नहीं करते हैं। जिसके कारण आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!