राजनीतिशेखपुरा

मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के बीच पहुँचे जद यू जिलाध्यक्ष

आगामी 7 सितम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपने कार्यकर्त्ताओं के साथ वर्चुअल रैली है। इस को सफल बनाने के बनाने के लिए पूरे प्रदेश के सभी जिलाध्यक्ष से लेकर सभी छोटे बड़े कार्यकर्ता अपनी पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। शेखपुरा में भी हलचल तेज है। जद यू अपने जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार और शेखपुरा के बिधायक रणधीर कुमार सोनी के नेतृत्व में गांव-गांव पहुंचकर कार्यकर्त्ताओं को जगाने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में कल जद यू जिलाध्यक्ष अपने अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष शमशाद आलम की अध्यक्षता में बरबीघा नगर के फैजाबाद मुहल्ले में बैठक कर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को वर्चुअल रैली जन संवाद कार्यक्रम का निमंत्रण दिया। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ने कहा कि पूरा समुदाय बिकास के वाहक के साथ है। इस मौके पर जद यू अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, जिला उपाध्यक्ष कमलदेव प्रसाद, सेवादल के प्रदेश सचिव गौरव सुमन के साथ काफी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के कार्यकर्त्ता मौजूद थे।

Back to top button
error: Content is protected !!