जरा हट केशेखपुरा

धीरज बने कार्यपालक सहायक संघ के जिला अध्यक्ष, निर्वाचन मत से हुआ चुनाव

शेखपुरा जिला राजस्व शाखा में कार्यरत्त कार्यालय सहायक धीरज कुमार को संघ का जिलाध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। वहीं प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रामलाल पासवान को संघ का उपाध्यक्ष बनाया गया है। सूर्यदेव कुमार को सचिव, दीपक कुमार को कोषाध्यक्ष, प्रदीप कुमार को मिडिया प्रभारी बनाया गया है। बिहार राज्य कार्यालय सहायक सेवा संघ के जिला इकाई के गठन के लिए बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी। इस मौके पर जिला और प्रखंड कार्यालयों में कार्यरत्त सभी कार्यालय सहायक उपस्थित हुए। संघ के सदस्यों का चुनाव प्रखंड और अंचल स्तर पर भी निर्वाचन मत द्वारा किया गया। चुनाव के बाद सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने संघ के सदस्यों यानि कार्यालय सहायक के हितो की रक्षा का संकल्प लिया। गौरतलब है कि राज्य इकाई के निर्देश पर जिले के सभी कार्यपालक सहायक तीन दिनों के अवकाश पर हैं। इनके सामूहिक अवकाश के कारण कार्यालयों में सरकारी कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। उधर अधिकारिक तौर पर दावा किया गया है कि कर्मियों के अवकाश के बाबजूद जिले के सभी आरटीपीएस काउंटर पर सभी कार्य सुचारू रूप से जारी है।

Back to top button
error: Content is protected !!