खास खबर/लोकल खबर
हड़ताली सफाईकर्मी और नगर परिषद कर्मी के बीच घण्टों हुआ हाई बोल्टेज ड्रामा, सफाई अभियान को कर रहे थे बाधित
शेखपुरा नगर परिषद के सफाईकर्मियों द्वारा मजदूरी बृद्धि की मांग को लेकर पिछले छह दिन से चला आ रहा हड़ताल हंगामेदार रहा।ज्ञात हो कि दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता भी विफल रही। हड़ताली सफाईकर्मी ने गन्दगी को पूरे शहर में सड़क पर फेंक दिया था, जिसके कारण पूरा शहर बदबू मार रहा था। जिसका नगर परिषद द्वारा सफाई कराया जा रहा था कि हड़ताली कर्मी वहां पहुंच कर हंगामा करने लगें और सफाई अभियान को बाधित करना चाहा। इसी बीच अपर एसडीओ और पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंच कर हड़ताली सफाईकर्मियों को सड़क से हटाया तब जाकर सफाई कार्य शुरू किया गया। कटरा चौक पर घण्टों हाई बोल्टेज ड्रामा होता रहा है।