खास खबर/लोकल खबरराजनीतिशेखपुरा

शिक्षा सुधार को लेकर रालोसपा 5 सितम्बर को करेगा पैदल मार्च

रालोसपा में शामिल हुए कई युवा पीढ़ी के लोगों को राष्ट्रीय महासचिव राहुल कुमार ने सदस्यता दिलाया। राष्ट्रीय महासचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को बताया कि आदरणीय पूर्व केंद्रीय मंत्री रालोसपा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा लगातार तीन चार साल से शिक्षा से जुड़े सभी मुद्दों को लेकर आवाज उठा रहे हैं और लोगों को जागरूक कर रहे हैं। इसके साथ साथ उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी शिक्षा, रोजगार, न्याय और अधिकार को लेकर अन्य सभी मुद्दों को लेकर लगातार सड़क से लेकर सदन तक शहर से लेकर गांव के मोहल्लों तक लोगों को जागरूक कर रही है। आज जो स्थिति है शिक्षा का वो बहुत ही खराब है। जहां बच्चे की संख्या स्कूल में 20 विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होना चाहिए, वहीं पर दो सौ विद्यार्थियों पर एक शिक्षक होता है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि शिक्षा में कितना सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस 5 सितंबर के शुभ अवसर पर शेखपुरा पटेल चौक से समाहरणालय तक पैदल मार्च करेंगे। इस मौके पर जिला अध्यक्ष महेन्द्र कुशवाहा, प्रदेश महासचिव विपिन चौरसिया, प्रदेश सचिव प्रमोद कुमार, प्रदेश महासचिव आईटी सेल प्रेम गुप्ता, पप्पू राज के अलावे अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!