*आधारभूत मांगों को लेकर आरटीपीएस कार्यपालक सहायकों ने तीन दिन का किया अवकाश*
अरियरी:-बिहार राज्य सभी विभागों में नियोजित कार्यपालक सहायकों का आधारभूत मांगों को लेकर आज से तीन दिनों के लिए सामूहिक अवकाश पर जाएंगे. कार्यपालक सेवा संघ के अध्यक्ष सूर्य देव कुमार की अगुवाई में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि बिहार राज कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई शेखपुरा अंतर्गत जिले के लगभग 35 से 40 विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायक दिनांक 1-9 -2020 से 3-9-2020 तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. उन्होंने बताया कि दिनांक 26-6-2020 द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय कार्यपालक सहायकों के चिर लंबित आधारभूत मांगों की पूर्ति नहीं होने के कारण अवकाश पर जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही बताया कि शेखपुरा जिला अंतर्गत कई विभाग ऐसे हैं जिसमें ई.पी.एफ. खाता खोलने की प्रक्रिया लंबित है एवं विगत कई माह का मानदेय नहीं मिला है. इसी संदर्भ में माननीय मुख्यमंत्री महोदय,जिला अधिकारी एवं इससे संबंधित पदाधिकारी को सूचनार्थ किया गया है.