खास खबर
*प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामुदायिक स्वच्छता परिसर कार्य में धीमी गति व अनियमितता को लेकर बीडीओ ने किया पंचायत सचिव पर स्पष्टीकरण*
अरियरी प्रखंड क्षेत्र के चल रहे व निर्माणाधिन समुदायिक स्वच्छता परिषद स्थल का प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के पंचायत कसार, चोरवर, चोरदरगाह, एफनी, डीहा, वरुणा, विमान, हजरतपुर मडरो में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का कार्य चल रहा था. साथ ही बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया की कार्य गति काफी धीमी है एवं मानक प्राक्कलन के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है. जबकि कार्य हेतु अब तक द्वितीय किस्त के रूप में एक लाख रुपया उपलब्ध कराया जा चुका है.

इसी संदर्भ में पांच पंचायत सेवक पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है तथा उन्हें कहा गया कि 24 घंटा के अंदर अपना प्रगति प्रतिवेदन अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें नहीं तो उचित कार्रवाई किया जाएगा.