मैं बोझ नहीं हुँ माँ, मुझको न मारो तुम, तुम्हीं तो ताकत हो, ऐसे हिम्मत न हारो माँ- एक नवजात मृत बेटी की आवाज
शेखपुरा से एक दिल दहलाने बाली खबर आ रही है। अरियरी थाना क्षेत्र अंर्तगत हुसैनाबाद सड़क मार्ग स्थित पनशाला के पास एक बोरे में लाश होने की खबर की पुलिस को सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर बोरे को जप्त किया। पहले पुलिस को शक हुआ कि अस्पताल से गायब हुए बच्चा का लाश तो नहीं है। लेकिन जब बोरा खोला गया तो उसमें नवजात बच्ची का शव मिला।सभी लोग स्तब्ध रह गए। बेटी होने के कारण एक माँ ने बेटी को मार दिया या हो सकता है पिता ने ही मारा होगा। लेकिन 9 महीने तक अपने गर्भ में पालने बाली मां का ममत्त्व कहाँ चला गया।
आखिर एक महिला के सामने ही एक होने बाली महिला की हत्या कैसे हो गई। कई सवाल इस बोरे में बंद नन्ही सी गुड़िया समाज के सौदागर से पूछ रही है। जब कि बेटी बचाने के लिए पूरा तंत्र लगा हुआ है, फिर भी बेटी को बचाने के लिए मां क्यों नहीं आगे आ रही है। खैर बेटी की हत्या की यह पहली घटना नहीं है। इसे रोकने के लिए हर मां को आगे आना होगा तभी बढ़ेगी बेटी और पढ़ेगी बेटी।