जरा हट केशिक्षाशेखपुरा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शिक्षण संस्थानों को खुलवाने को लेकर प्रदर्शन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा शेखपुरा नगर में शिक्षा संस्थानों को खुलवाने को लेकर प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में विद्यार्थीयों ने टाउन हॉल के पास इकट्ठा होकर व मास्क लगाकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नारा लगाया। दल्लू चौक से होकर कटरा होते हुए समाहरणालय के पास आकर भी प्रदर्शन और नारेबाजी किया। विद्यार्थियों ने कहा कि जब देश के अंदर सारे गतिविधियां धीरे-धीरे चालू हो रही है तो फिर शिक्षण संस्थान क्यों बंद है? जल्द से जल्द शिक्षण संस्थान खोला जाए जिससे विद्यार्थियों का भविष्य बच सके। छात्र नेता आकाश कश्यप ने बताया कि 25 अगस्त को शेखपुरा जिला अधिकारी महोदया को ज्ञापन सौंपा और मांग रखा कि शिक्षण संस्थानों को खोला जाए। लेकिन किसी प्रकार का कोई जवाब नहीं आया, ज्ञात हो की देश में मार्च से लॉक डाउन है और जून से अनलॉक की प्रक्रिया जारी है। देश के अंदर विभिन्न प्रकार की सेवाएं चालू हो रही है। लेकिन कोचिंग संस्थान बंद है ऐसा क्यों? बिहार में चुनाव होने वाली है तय समय सीमा के अनुसार चुनाव भी होगा, लेकिन शिक्षण संस्थानों पर कोई विचार सरकार नहीं कर रही है। जब विद्यार्थी पढ़ेंगे नहीं तो एग्जाम में अच्छे अंक कैसे ला पाएंगे। सरकार अपने सभी नियम को लागू कर रही है लेकिन शिक्षा संस्थान पर कोई विचार नहीं किया गया है। इस प्रदर्शन में रोहित कुमार के अलावे सभी प्रमुख अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद परिषद के सदस्य और सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Back to top button
error: Content is protected !!