राजनीतिशेखपुरा

राजद की टीम गांव-गांव जा कर विधानसभा के लिए मांग रही है वोट, राजद के संभावित प्रत्याशी विजय सम्राट को जीताने की कर रहे हैं अपील

शेखपुरा से राजद के प्रदेश महासचिव विजय सम्राट राजद प्रत्याशी के रूप में गांव-गांव घूम कर वोट मांग रहे हैं और जनता से आशीर्वाद भी ले रहे हैं। राजद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्त्ताओं के साथ सदर प्रखंड के कैथमा, मानपुर, पैगम्बरपुर गांव का दौरा किया, साथ ही ग्रामीणों के समस्या से अवगत हुए। जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि 15 साल के कुशासन और झूठे विकास की सरकार ने जनता की कमर तोड़ दी है। अपने खोखले वादे से जनता को ठगी का शिकार बनाया। शिक्षा के गिरते स्तर, सिंचाई व्यवस्था में कोई सुधार नहीं, बेरोजगारों को कोई रोजगार नहीं, स्कूलों अस्पतालों सहित सभी सरकारी कार्यालयों में शिक्षकों कर्मियों की बहाली सहित कई समस्याओं पर चर्चा हुई। आम आवाम इस तानाशाह सरकार से त्रस्त है। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष संजय सिंह, प्रधान महासचिव विजय यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, जिला महासचिव भवेश भारती, मीडिया प्रभारी रविजीत यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!