*स्वास्थ्य उपकेंद्र सनैया में बंद रहने से ग्रामीणों की हो रही है परेशानी*
अरियरी:-अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र सनैया में ताला लगे रहने के कारण ग्रामीणों परेसानी का सामना करना पड़ रहा है.ग्रामीणों ने बताया कि महीने में दो-चार दिन ही यह उप केंद्र खोला जाता है.जिसके कारण आए दिन दवाई लेने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. उन्होंने बताया कि अभी जगह-जगह पानी जमा रहने के कारण मच्छरों का उपद्रव बढ़ गया है. हमेशा मलेरिया ब कालाजार जैसे मच्छरों का होने का डर सा लगा रहता है. साथ ही कहा कि छोटे-मोटे बीमारी के लिए निजी किलनिक का सहारा लेना पड़ता है.आज तक कोई भी दवा का छिड़काव नहीं किया गया है वही मकान मालिक जहां उप केंद्र चलाया जा रहा है एक वर्षों से किराया नहीं मिलने की बात कही इस संबंध में पी.एच. सी प्रभारी डॉक्टर महेंद्र कुमार ने बताया कि दवाई का अभाव होने के कारण दवाई उपलब्ध नहीं किया गया है. साथ ही करोना जैसे वैश्विक महामारी को रोकथाम के लिए जांच में कई स्टाप को लगाया गया है जिसके चलते स्टाप का अभाव हो रहा है जल्द ही वहां की उप केंद्र सुचारू रूप से चालू कर दिया जाएगा. साथ ही आवंटन आने के बाद मकान मालिक को किराया भी भुगतान कर दिया जाएगा. इस मौके पर मौजूद ग्रामीण धर्मेंद्र कुमार, भैरव महतो,बाबूलाल महतो,बिहारी महतो समेत दर्जनों मौजूद थे.