खास खबर

 *पंचायतों में चल रहे कार्यों को लेकर पंचायत समिति सदस्यों की हंगामेदार बैठक, बैठक के दौरान पंचायत समितियों ने  कई मुद्दे पर की चर्चा*

प्रखंड कार्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में विभिन्न पंचायतों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा को लेकर पंचायत समितियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख संजय कुमार चौधरी के अध्यक्षता में किया गया। जिसमें मौके पर मौजूद पंचायत समितियों ने  हंगामेदार बैठक के दौरान कई मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान कई पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविकाओं द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ अपनी बातें रखें। पंचायत समिति सदस्य विलास पटेल ने दानेदार बैठक के दौरान श्रीदेवी उषा रानी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में चल रहे आंगनबाड़ी में लगातार मिल रही अनियमितता के खिलाफ शिकायत हेतु सीडीपीओ से मोबाइल से संपर्क के दौरान उनके द्वारा मोबाइल रिसीव नहीं किया जाता है ।जिससे हम पंचायत प्रतिनिधियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है  जिसके बाद  बैठक के दौरान सीडीपीओ द्वारा चुप्पी साध लिया जाता है  जिस पर  प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्य काफी  शोर-शराबा करने लगे ।गौरतलब हो कि  सीडीपीओ पर पूर्व में भी इस तरह का लापरवाही का आरोप लगता रहा है ।बैठक में मौजूद सदस्यों के द्वारा  सीडीपीओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई ।वही कई सदस्यों ने मनरेगा के तहत पशुओं के लिए पशु शेड बनाने की योजना का प्रस्ताव रखने की बात कही। वहीं कई सदस्यों ने टाइम एंड टाइड के अंतर्गत प्रखंड में उपलब्ध राशि से प्रखंड कार्यालय में पानी की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक कार्यों में राशि का उपयो

Back to top button
error: Content is protected !!