*मुहर्रम के मौके पर अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मावलंबियों के मुलाकात कर जुलूस नहीं निकालने को लेकर की अपील*(कहां शांतिपूर्ण तरीके से दूरी बनाकर मनाए त्यौहार) *
अरियरी:-शनिवार के दिन मुस्लिम धर्मावलंबियों के सबसे पवित्र त्यौहार में से एक मुहर्रम के मौके पर कोरोना कोविड-19 जैसे संक्रमण से बचने हेतु जुलूस नहीं निकालने की अपील प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा की गई है. सीओ प्रभात रंजन के अलावे थाना अध्यक्ष कमल किशोर के द्वारा संयुक्त रूप से गांव-गांव दौरा कर मुस्लिम भाइयों से लगातार मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस नहीं निकालने की अपील की गई है. उपर्युक्त अधिकारियों के द्वारा लगातार जनसंपर्क अभियान चलाकर सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में एक दूसरे से दूरी बनाकर शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई है. उपयुक्त अधिकारियों ने कहा कि बीते लगभग 6 महीनों से पूरे देश भर में कोरना कोविड-19 जैसे संक्रमण के कारण त्योहार सहित कई महत्वपूर्ण कार्य बाधित है. ऐसी स्थिति में जिस तरह आप लोगों ने ईद के मौके पर अपने घर पर नमाज अदा करते हुए अपने त्यौहार को इंजॉय किया है ,ठीक उसी तरह मोहर्रम का त्यौहार भी शांतिपूर्ण तरीके से एक दूरी से दूरी बना कर मनाएं ,ताकि लोग सुरक्षित व स्वास्थ्य रह सके.