खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

1600 सैम्पल का प्रति दिन होगा जांच, होम आइसोलेशन में रहने बाले 50 वर्ष से ज्यादा उम्र के पॉजिटिव लोगों की होगी मेडिटेशन- डीएम इनायत खान

बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद शेखपुरा की डीएम इनायत खान ने डीपीआरओ को बताया कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। जिलेवासियों के अपेक्षित सहयोग से धीरे-धीरे संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में कमी आ रही है। लेकिन अभी भी इससे बचने के लिए मास्क एवं सेनिटाइजर का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंस का अनुपालन करना जरूरी है। डीएम शेखपुरा ने कोविड-19 सैंपल की जांच को जांच की संख्या को बढ़ाने का निर्देश सभी एमओआईसी को दिया। उन्होंने बताया कि कल से जिले में 1600 सैंपल जांच की जाएगी। सभी प्रखंडों के लिए सैंपल जांच के लिए अलग-अलग संख्या निर्धारित किया गया है ।

 

इसके अलावा 50 साल से अधिक वयोवृद्ध व्यक्तियों जो कोविड-19 से संक्रमित हैं। उनके लिए जिलाधिकारी ने विशेष निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि विशेष मेडिकल टीम बनाकर होम आइसोलेशन में रहने वाले सभी वयोवृद्ध व्यक्तियों को स्वास्थ्य की जांच कर आवश्यक परामर्श एवं दवाई देना सुनिश्चित करें। जिला नियंत्रण कक्ष जो समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभाकक्ष में विगत 2 माह से संचालित है। इसमें सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ने निर्देश दिया गया है कि होम आइसोलेशन में रहने वाले 122 सक्रिय मरीजों को दिन भर में 03 बार उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त करें और आवश्यकता के अनुसार उन्हें मेडिकल सुविधा और निशुल्क दवा एमवाईसी शेखपुरा दी जाएगी। डीपीआरओ ने का सभी 122 सक्रिय मरीजों का मोबाइल नंबर और पता दंडाधिकारी को सुलभ कराया है।

Back to top button
error: Content is protected !!