खास खबर/लोकल खबरचुनावशेखपुरा

बिधि व्यवस्था कोषांग की बैठक सम्पन्न, दिए गए कई आवश्यक निर्देश

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शेखपुरा में जिला प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। जिलाधिकारी इनायत खान ने अपने सभी मातहतों को चुनाव में कोई कोर कसर नहीं रहे ऐसा निर्देश दे दिया है। उनके आदेश के बाद समाहरणालय में हर रोज हलचल तेज ही रही है। आज समाहरणालय के मंथन सभागार में निशांत कुमार अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा की अध्यक्षता में विधि व्यवस्था पर समीक्षात्मक बैठक हुई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि जिले के संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं। आयोग के निर्देश के आलोक में इन सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल, दंडाधिकारी का आंकलन कर उसके अनुरूप संसाधन और प्रतिनियुक्ति की जाएगी। सभा स्थलों की सूची प्राप्त कर संधारित करने का निर्देश दिया गया। मतदान एवं मतगणना की तिथि को विधि व्यवस्था संधारण हेतु दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति हेतु आदेश तैयार करने पर बल दिया गया। जिले के सभी क्षेत्रों में सघन गश्त हेतु दंडाधिकारी एवं सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। विधि व्यवस्था संधारण एवं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला के संपूर्ण क्षेत्र के लिए अपराधी तत्वों के संबंध में सूचना संग्रह के लिए सभी थानाध्यक्ष को उचित निर्देश दिया गया। मतदान केंद्र तक पहुंच पथ के सत्यापन करने के लिए कहा गया। मतगणना परिसर एवं वाहन की व्यवस्था करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया गया। धारा 107 ,113, 116 सीआरपीसी के तहत मतदान तिथि के पूर्व कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में सुरेंद्र कुमार सिंह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, खालिद अंसारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कुंदन कुमार सहायक योजना पदाधिकारी के साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और थानाध्यक्ष आदि उपस्थित थे।

Back to top button
error: Content is protected !!