शेखपुरा जिले में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां जिला प्रशासन लगातार अधिकारियों, राजनीतिक दल एवं मीडिया प्रतिनिधि के साथ बैठक कर रही है। चुनाव में कोई कोर कसर नहीं रहे इसके लिए डीएम इनायत खान लगातार काम कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ इस कोरोना काल में मतदान प्रतिशत प्रभावित नहीं हो इसके लिए जीविका दीदी गांव गांव घूमकर सभी मतदाताओं से वोट में बढ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए अपील कर रही हैं।
जीविका दीदी महिला मतदाताओं को शपथ भी दिला रहे हैं और अपने आस पड़ोस के लोगों को वोट देने के लिए प्रेरित भी करवा रही हैं। वोटर्स जागरूकता अभियान में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी से जिला प्रशासन काफी उत्साहित है।