राजनीतिशेखपुरा

मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन की पूरी है तैयारी, जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्त्ताओं का मांगा साथ

आगामी 6 सितम्बर को जद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सूबे के मुख्यमंत्री की प्रस्तावित वर्चुअल रैली की तैयारी पूरी हो गई है। इसके लिये कार्यकर्त्ताओं की भारी फौज पहले से ही तैयार है। जिले के दोनों विधानसभा के लगभग 50000 कार्यकर्त्ता इस रैली में शामिल होंगे। इस बात की जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार ने बताया कि शेखपुरा में दोनो विधानसभा में जद यू मजबूत स्थिति में है। हमारे कार्यकर्त्ता एकमत हैं और इस वर्चुअल सम्मेलन को सफल बनाने के लिये कृतसंकल्पित हैं। आगे पार्टी का जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसके अनुसार कार्य किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कार्यकत्ताओं से ये अपील की है कि इस वर्चुअल सम्मेलन की सफलता के लिए एकजुट हो जाएं।

Back to top button
error: Content is protected !!