शेखपुरा
33 लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी हुआ गिरफ्तार, बरबीघा पुलिस ने की कार्रवाई
बिहार में शराब पीना, बेचना और बनाना अबैध है। बाबजूद इसके लोग हर रोज कानून अपने हाथ मे ले रहे हैं। पुलिस अपनी तरफ से पूरी कोशिश में लगी है। आज शेखपुरा जिले के बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 33 लीटर चुलाई शराब के साथ कारोबारी को धर दबोचा। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार झा के नेतृत्व में पुलिस बल ने छापेमारी कर रमजानपुर गांव के कारोबारी जगलाल चौधरी को अबैध शराब के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि जिला उत्पाद बिभाग ने शराब कारोबारियों पर नकेल कस दी है। जिले में हर दिन छापेमारी अभियान चल रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र में भी बड़ी मात्रा में देशी शराब बनाया और बेचा जाता है। कई बार पुलिसिया कार्रवाई के बाद यहां ये धंधा जोरों से फल फूल रहा है।