जरा हट केशेखपुरा

शराब के नशे में हो गई पुलिस से मुलाक़ात, शराबी ने पुलिस को जान से मारने की दे डाली धमकी, हो गई जम कर धुलाई

शेखपुरा- शहर के व्यस्तम इलाका बुधौली बाजार के चौक पर एक शराबी पुलिस से ही भीड़ गया और समझाने के बाद पुलिस को ही धमकी देने लगा। बता दें कि शहर के बुधौली बाजार चौक पर का एक अलग ही नजारा देखने को मिला। हुआ यूँ की दिन 12 बजे एक शराबी उस समय पुलिस भीड़ गया जब पुलिस लगे हुये जाम को नियंत्रित कर रहे थे। इतने में शराबी ने पुलिस को गाली दे दिया और उलझ गया। मौजूद पब्लिक और पुलिस समझाने में जुट गये की आप शराब के नशे में घर चले जाइये। बस क्या था शराबी बत्तमीजी करते हुऐ पुलिस को गाली देने लगा। वहीँ धमकी भरे शब्दों में पुलिस से उलझ गया। गुस्साये पुलिस ने जम कर धुनाई कर दी बाद में बीच बचाव करते लोगों ने उसे समझा बुझा कर घर भेजा। अब ऐसे में देखना है कि लोगों को क्यूँ प्रशासन का डर नहीं है। बतातें चलें कि शराबी को भी पता है कि बिहार में शराब पीना गैर कानूनी है फिर भी कानून को हाथ में लेकर निकल पड़ते हैं सड़क पर। हालाँकि मौजूद मोहल्ले वासियों ने काफ़ी समझाया पर शराब के नशे में चूर वह किसी का बात नहीं सुना और इस क्रम में कई और लोगों से भी शराबी की भिड़ंत हो गई।

Back to top button
error: Content is protected !!