खास खबर/लोकल खबरधर्म और आस्थाशेखपुरा

मुहर्रम को लेकर 75 स्थानों पर की गई दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, शांति और सद्भाव से मनाए जाने की डीएम ने जिलावासियों से की अपील

शेखपुरा डीएम इनायत खान एवं पुलिस अधीक्षक शेखपुरा श्री दयाशंकर के द्वारा मुहर्रम 2020 को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए संयुक्त आदेश जारी किया गया है। इसके तहत जिला के 75 स्थलों पर दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस वर्ष मुहर्रम का त्यौहार मुस्लिम संप्रदाय के द्वारा 30 अगस्त 2020 को बनाए जाने की संभावना है।
कोविड-19 संक्रमण और महामारी को लेकर गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अनलॉक-3 के अंतर्गत 6 सितंबर तक विस्तारित किया गया है। इसके तहत सभी धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए बंद रखने एवं किसी प्रकार की धार्मिक प्रदर्शन नहीं करने का निर्देश है। महामारी को देखते हुए लॉकडाउन-3 के तहत रात्रि 10:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू भी लगाया गया है।उक्त परिपेक्ष में कोरोना महामारी के मद्देनजर इस वर्ष मुहर्रम 2020 के अवसर पर जिले में ताजिया जुलूस निकाले जाने पर रोक लगाई गई है। इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को कई विशेष निर्देश दिए गए हैं। इस त्योहार के अवसर पर किसी स्थान पर किसी प्रकार का कोई विवाद उत्पन्न ना हो, इसके लिए 75 स्थानों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने तथा सांप्रदायिक स्थिति से निपटने के लिए दंडाधिकारी एवं पुलिस अधिकारियों की जवाबदेही रहेगी। इस त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना समाहरणालय के श्रीकृष्ण सभाकक्ष में की गई है। जिसका दूरभाष संख्या 06341-223333 है। यह नियंत्रण कक्ष 30 और 31 अगस्त को 24 घंटे कार्यरत रहेगा ।इसके लिए तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी पुलिस अधिकारी एवं काफी संख्या में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

Back to top button
error: Content is protected !!