नालंदाराजनीति

युवा जद यू नालंदा का बैठक हुआ सम्पन्न, 6 सितम्बर को होनेवाले मुख्यमंत्री के वर्चुअल सम्मेलन की शुरू हो गई तैयारी

आगामी 6 सितम्बर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित वर्चुअल रैली को सफल करने के लिए युवा जदयू नालंदा की एक बैठक विडीयो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार पटेल के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। जिसमें युवा जदयू जिला कमिटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया और सबने अपना बिचार प्रकट किया।

युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि बैठक में यह निर्णय हुआ की युवा जदयू के पंचायत अध्यक्ष और वार्ड अध्यक्ष के साथ भी विडीयो कांफ्रेसिंग के जरिए हर प्रखंड का बैठक कर मुख्यमंत्री के रैली में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का निवेदन करें और उनकी बातों को ग्रामीण स्तर तक लोगों के बीच पहुँचाने का कार्य करें। ताकि आने वाले विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर NDA उम्मीदवारों की जीत हो। इस बैठक मे संगठन प्रभारी सौरव मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष आशुतोष पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष आनंद सिन्हा, जय प्रकाश शास्त्री, जिला महासचिव अंटु, सचिव पप्पु कुमार, नगर अध्यक्ष सत्येंद्र चौधरी, विकाश कुशवाहा सहित कई युवा कार्यकर्त्ता शामिल हुए।

Back to top button
error: Content is protected !!