खास खबर/लोकल खबरजरा हट केशेखपुरा
नाली के पानी का विवाद पहुँचा समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक से मिले मोहल्लेवासी, जाँच का मिला आश्वासन
शेखपुरा नगर परिषद के महादेवगंज मुहल्ले के निवासी नाली के पानी के बहाव के विवाद के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को आवेदन दिया। मुहल्लेवासियों ललित देवी, उषा देवी, नंदनी देवी, फूलो देवी, राधा देवी, रेणु देवी आदि ने कहा कि नाली का पानी पहले जिस रास्ते से जाता था उसी रास्ते से जाना चाहिये। कुछ लोगों ने उसकी दिशा बदल दी, जिससे उनको परेशानी होती है। नाली का पानी उनके घर के आस पास फैल जाता है। पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच करवाने का आश्वासन दिया है।