शेखपुरा
शेखपुरा जिला के दो अलग-अलग गांवों में नाबालिग से छेड़खानी के मामले में थाना में केस दर्ज
शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के बिमान गांव में नाबालिह के साथ छेड़खानी किया गया है। इस मामले में विमान गांव के ही बसंत साव के पुत्र कुलदीप कुमार और सूरज कुमार के अलावे अन्य को अभियुक्त बनाया गया है। लड़की के परिवार वाले ने विरोध किया तो उसके पिता और भाई के साथ बहुत मारपीट भी हुई थी। वहीं दूसरा मामला चेवाड़ा प्रखंड के बरारीबीघा गांव का मामला सामने आया है, परिवार वालों ने महिला थाना में मामला दर्ज कराया है। इस मामले में लालू मांझी और रामचंद्र मांझी को आरोपी बनाया गया है।