खास खबर/लोकल खबरजरा हट केशेखपुरासमाजसेवा
अरियरी ब्लॉक में विधायक ने आपदा राहत से दिलाया 4 पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख का चेक
शेखपुरा जिले के अरियरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डीहा, ककरार, गगौरा और रौंदी गांव में पिछले दिनों हुई वज्रपात के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी। क्षेत्रीय विधायक रणधीर कुमार सोनी ने सभी मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपया का चेक आपदा बिभाग के द्वारा उपलब्ध कराया। कार्यक्रम में प्रमुख, मुखिया, बीडीओ और सीओ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।