अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई शेखपुरा के कार्यकर्त्ताओं के द्वारा तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के पूर्व महासचिव रोहित कुमार के नेतृत्व में शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आगामी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए छात्र हित में शैक्षणिक संस्थाओं को जल्द से जल्द खोलने की मांग की गई। वहीं नगर मंत्री आकाश कश्यप ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण मार्च से लॉकडाउन लागू रहने के कारण सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद है, उसके बाद जून से हमारे देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई इसके बावजूद भी सभी शैक्षणिक संस्थाओं को बंद रखा गया है। लेकिन नामांकन की प्रक्रिया चालू हो गई है, परीक्षा फॉर्म भी भरा जा रहा है और अब लगभग सभी शैक्षणिक संस्थाओं के द्वारा परीक्षा का तिथि भी जारी कर दिया गया। साथ ही जेईई मेंस, नेट, नीट, डीयू एंट्रेंस एग्जाम और सभी विश्वविद्यालयों के द्वारा भी जल्द से जल्द परीक्षा लेने की तैयारी चल रही है लेकिन वर्ग संचालन पूरी तरह से बंद है। ऐसे में विद्यार्थी कैसे परीक्षा देंगे इसका जवाब कोई भी सरकार देने को तैयार नहीं है। इसलिए शैक्षणिक संस्थाओं को खोलने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया और अगर जल्द से जल्द इसपर कोई फैसला नहीं लिया गया तो मजबूरन हमलोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद इकाई शेखपुरा के कोषाध्यक्ष विवेक कुमार और रामाधीन महाविद्यालय के विश्वविद्यालय प्रतिनिधि इन्द्रदमन कुमार भी मौजूद थे।