खास खबर/लोकल खबर
बरबीघा नगर प्रशासन ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान, लापरवाह हो गए हैं लोग
कोरोना का प्रकोप अभी पूरी तरह कम भी नहीं हुआ और लोग लापरवाह हो गए। बड़ों की छोड़िये दो एक साल के बच्चे भी बिना मास्क घूम रहे हैं। अब इनको कौन समझाए। आज नगर परिषद बरबीघा ने स्पेशल मास्क चेकिंग अभियान चलाया। नगर परिषद कर्मियों ने 34 लोगों से कुल 1700 फाइन बसूला और उन्हें निःशुल्क मास्क भी बांटा।
नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक ने नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की अपील की और कहा कि अभी पूरी सावधानी और सतर्कता बरतने की जरूरत है।