खास खबर/लोकल खबरबिजली, करेन्ट

करेंट लगने से एक बच्ची की मौत, घर के दरवाजे में था करेंट

बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 शेरपर में मुसहरी टोला में अभी अभी एक लगभग 12 वर्षीय लडक़ी की मौत हो गई। मृतक बिपिन मांझी की बेटी है। कटपीस तार से घर के दरवाजे में आ रहे करेंट से बच्ची की मौत हो गई। बताते चलें कि मुसहरी से सटा हुआ नंगा 440 वोल्ट का तार भी गुजरा है, जिसकी ऊंचाई मात्र 8 से 10 फ़ीट है। जिससे भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बिजली बिभाग को कई बार बताने के बाद भी आज तक उसमें कवर वाला तार नहीं लगाया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!