खास खबर/लोकल खबरबिजली, करेन्ट
करेंट लगने से एक बच्ची की मौत, घर के दरवाजे में था करेंट
बरबीघा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नम्बर 5 शेरपर में मुसहरी टोला में अभी अभी एक लगभग 12 वर्षीय लडक़ी की मौत हो गई। मृतक बिपिन मांझी की बेटी है। कटपीस तार से घर के दरवाजे में आ रहे करेंट से बच्ची की मौत हो गई। बताते चलें कि मुसहरी से सटा हुआ नंगा 440 वोल्ट का तार भी गुजरा है, जिसकी ऊंचाई मात्र 8 से 10 फ़ीट है। जिससे भी दुर्घटना का खतरा बना रहता है। बिजली बिभाग को कई बार बताने के बाद भी आज तक उसमें कवर वाला तार नहीं लगाया गया है।