खास खबर

*जलजमाव के कारण कई कार्यालय में कर्मी व ग्रामीणों को हो रही है परेशानी*

अरियरी:-अरियरी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कई कार्यालयों में पानी का जमाव होने के कारन काम काज में हो रही है परेशानी. प्रखंड कार्यालय के ई किसान भवन व प्रखंड शिक्षा संसाधन केंद्र,यूको बैंक में पानी जमा रहने के कारण कर्मचारि व ग्रामीण को कई प्रकार की परेशानी झेलना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन ई किसान भवन जाने के लिए पानी व कीचड़ से बचने के लिए चारदीवारी पर चढ़कर पार होना पड़ता है. वही प्रखंड संसाधन केंद्र अरियरी में जाने के लिए भी पानी व कीचड़ से गुजरना पड़ता है यहां पानी निकासी नहीं रहने के कारण नारकीय स्थिति बना हुआ है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि परेशानी तो है लेकिन उस परेशानी को जल्द निष्पादन किया जाएगा.

Back to top button
error: Content is protected !!