खास खबर/लोकल खबरजरा हट केशेखपुरा
परिवहन नियमों से बेफिकर है वाहन चालक, नियमों के विपरीत बैठाए जा रहे हैं यात्री, कोरोना का नहीं है कोई परवाह
शेखपुरा जिले के कोरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलौनी कोयला सड़क मार्ग का यह स्थिति है।वाहन पर पूरा यात्री भरा हुआ है। इन यात्रियों को न तो परिवहन एक्ट का कोई परवाह है न ही कोरोना वायरस से इन्हें डर है। ऐसे में अपनी जान जोखिम में डाल कर यात्री अपने घर और गांव पहुंचने को मजबूर हैं। दूसरी तरफ नियमों के पालन कराने बाले भी मूकदर्शक हैं।