खास खबर/लोकल खबरजरा हट केशेखपुरा

विशेष भू सर्वेक्षण कार्य मे लगे 3 सौ कर्मी, एडीएम ने पारदर्शी तरीके से कार्य करने का दिया निर्देश

जिलाधिकारी शेखपुरा इनायत खान के आदेश के आलोक में जिले में विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य सुव्यवस्थित ढंग से किया जाना है। इसके लिए जिले में सहायक बंदोबस्त अधिकारी और 300 से अधिक अमीन की प्रतिनियुक्ति की गई है। विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए जिले के विभिन्न प्रखंडों में 15 टीम का गठन किया गया है, जिसमें अधिकारियों के साथ 20-20 कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। बड़े प्रखंडों में चार एवं छोटे प्रखंडों में एक या दो टीम का गठन किया गया है। आज सत्यप्रकाश शर्मा अपर समाहर्ता के अध्यक्षता में भू अभिलेख एवं परिमाप के लिए विस्तृत समीक्षा की गई।

उन्होंने सभी पंचायत सरकार भवनों को साफ सफाई एवं सुव्यवस्थित करने के लिए सभी अंचलाधिकारी को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेयजल, शौचालय, बिजली, फ़ैन, फर्नीचर आदि की व्यवस्था 1 सप्ताह के अंदर करना सुनिश्चित करें। इसके लिए संबंधित पंचायतों के मुखिया से भी संपर्क स्थापित करने का निर्देश दिया गया। जहां पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी बैठकर विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य करेंगे। सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि जिले में 300 अमीनो की प्रतिनियुक्ति होनी है जिसमें अभी 80 ने योगदान दिया है। अपर समाहर्ता ने बताया कि विशेष भू सर्वेक्षण कार्यों के उपरांत भूमि विवादों से समस्या का समाधान होगा। डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि बिहार राज्य में विशेष भू सर्वेक्षण कार्य के निष्पादन के लिए 5 जिलों का चयन किया गया है, जिसमें शेखपुरा भी एक है। इसको पायलट प्रोजेक्ट के तहत चयन किया गया है। अपर समाहर्ता ने सभी अधिकारियों को कहा कि सेवा भाव से कार्य करना सुनिश्चित करें। आप युवा और युवती हैं आप में इनर्जेटिक पावर है, बिना किसी गलती और कठिनाई के विशेष भू सर्वेक्षण का कार्य ससमय करना सुनिश्चित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!