खास खबर/लोकल खबरचुनावशेखपुरा

वाहन कोषांग की हुई समीक्षा, डीटीओ सह नोडल पदाधिकारी हुए शामिल

शेखपुरा जिलाधिकारी सह निर्वाचन अधिकारी शेखपुरा के आदेश के आलोक में आज समाहरणालय के मंथन सभागार में शशि शेखरम जिला परिवहन पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी शेखपुरा के द्वारा वाहन कोषांग की विस्तृत समीक्षा की गई। वाहन कोषांग में वरीय अधिकारी, नोडल अधिकारी के अलावा सात सहयोगी पदाधिकारी एवं 17 सहयोगी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।
डीपीआरओ शेखपुरा ने बताया कि आज की बैठक में बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 के सफल संचालन के लिए नियत समय पर आवश्यकतानुसार मतदान दल, जोनल, सेक्टर एवं गश्ती दल अधिकारियों को इंधन के साथ वाहन उपलब्ध कराने पर समीक्षा की गई।वाहनों के ठहरने के स्थान की व्यवस्था करना, वाहन ठहराव स्थल की सुरक्षा हेतु पुलिस वालों की प्रतिनियुक्ति करना, वाहन मालिकों को अग्रिम एवं लेखा का संधारण करना, वाहन दुर्घटना ब्रेकडाउन की स्थिति में फर्स्ट एड आदि की व्यवस्था करने के साथ-साथ वाहनों को टोकन करने की व्यवस्था से संबंधित सभी प्रकार के प्रतिवेदन को भेजना, चालकों को निर्धारित दर पर अग्रिम राशि का विधिवत भुगतान करना, रूट चार्ट के अनुसार वाहनों को व्यवस्थित कर इंधन मुहैया कराना, पेट्रोल पंप मालिकों की बैठक करना एवं इंधन का भंडारण के लिए आज विस्तृत समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों और कर्मियों को कहा कि नियत समय पर वाहन कोषांग में उपस्थित होकर सभी कार्यों को समय पर करना सुनिश्चित करें।

Back to top button
error: Content is protected !!