राजनीतिशेखपुरा

बरबीघा विधानसभा चुनाव में विलास यादव हो सकते हैं मजबूत प्रत्याशी, सामाजिक कार्यो में ले रहे हैं दिलचस्पी, कोरोना काल में गरीबों के लिए बने बरदान

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बरबीघा में प्रत्यशियों की खूब चर्चा हो रही है। चर्चित नेता गठबन्धन से अपनी उम्मीदवारी के लिए प्रयास कर रहे हैं, वही एक नाम उभर रहा है विलास यादव का। कोरोना काल में लगातार गरीबों, दिहाड़ी मजदूरों को भोजन कराने के साथ ही अन्य जरूरत की बस्तुओं को उपलब्ध कराया है। बिलास यादव ने मगही से बात करते हुए कहा कि निर्दलीय प्रत्याशी होना सबसे बड़ी बात है। अगर बरबीघा की जनता मौका देती है तो किसी राजनीतिक दल की कठपुतली नहीं बल्कि बरबीघा की जनता की कठपुतली बन कर सेवा करूँगा। बिलास यादव ने कहा कि सभी तबके के लोगों का पूरा सहयोग है और जीत का भी दावा किया है। बहरहाल अभी तक जिन उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हो रही है उसमें बिलास यादव सबसे कम उम्र के युवा उम्मीदवार होंगे। खैर अभी बक्त है देखिए आगे-आगे होता है क्या।

Back to top button
error: Content is protected !!