खास खबर/लोकल खबरशिक्षाशेखपुरा
सीएम ने किया स्कूल में नए क्लास का उद्घाटन, अब गांव में ही होगी नवमी और दशमी की पढ़ाई
राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा द्वारा आज उच्च माध्यमिक स्कूलों का उदघाटन किया गया है। इसी कड़ी में आज नव उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, पुरैना सहित जिले के 11 स्कूलों में भी नवम एवं दशम वर्ग के क्लासरूम का उद्घाटन किया गया। अब गांव के स्कूल में ही नवम एवं दशम वर्ग की पढ़ाई होगी। इससे ग्रामीण इलाके के विद्यार्थियों को सहूलियत भी होगी।
ग्रामीणों ने इसके लिये राज्य सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि पहले आठवीं से आगे की पढ़ाई के लिये दूर जाना पड़ता था। अब गांव में ही इसकी व्यवस्था हो जाने से बच्चों को सुबिधा होगा।