खास खबर
बरबीघा में फिर एक मोटरबाइक हुई चोरी, नहीं थम रहा बाइक चोरी की घटनाएं
बरबीघा में बाइक चोरी की घटनाएं नहीं रुक रही है। हालांकि इस सम्बंध में पुलिस ने कई बार कड़ी कार्रवाई की है पर कुछ दिन रुकने के बाद चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो जाते हैं। नगर क्षेत्र के सकलदेव नगर मुहल्ले में घर के पास से फिर एक अपाचे बाइक चोरी हो गई। जिसका आवेदन बरबीघा थाना में दिया गया है। यह बाइक नवादा नगर क्षेत्र के शिव नगर के रहने वाले रोहन कुमार की है। बताते चलें कि रोहन कुमार शेखोपुरसराय स्थित जिओ पॉइंट पे मैनेजर हैं और यहां सकलदेव नगर में किराए के मकान रहते हैं।