शेखपुरा
युवती के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर परिजनों पर बदमाशों ने किया हमला
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत वराड़ी गांव में बदमाशो ने एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। जब पीड़िता ने हल्ला किया तो परिजन घटना स्थल पर पहुंच कर विरोध किया। जो बदमाशों को नागवार गुजरा। बदमाशो ने लाठी डंडे से परिजनों पर हमला कर दिया। जिसमें रामचन्द्र मांझी को गम्भीर चोट लगी है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है। पीड़िता के लिखित शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि जब पीड़ित छेड़छाड़ का केस करने थाना जा रहा था तो रास्ते में भी घेर कर हमला किया गया।