खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा

लॉक डाउन में खुलने बाली दुकानों के समय में हुआ बदलाव, बिधायक की पहल पर डीएम ने जनहित में लिया निर्णय

शेखपुरा में कोविड-19 के संक्रमण के रोकथाम के लिए शेखपुरा बिधायक रणधीर कुमार सोनी की पहल पर जिला प्रशासन के द्वारा संशोधित आदेश जारी किया गया है। लॉकडाउन की अवधि में यह आदेश 6 सितंबर 2020 तक विस्तारित किया गया है। इसके तहत शेखपुरा जिले में कंटेन्मेंट जोन से बाहर की दुकानों को खोलने एवं अन्य गतिविधियों के समान रूप से परिचालन के लिए 20 अगस्त 2020 के निर्गत आदेश को विभागीय निर्देश के आलोक में संशोधित किया गया है।

  1. आवश्यक सेवाएं एवं गैर आवश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान/ दुकान मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए 10:00 बजे पूर्वाहन से 6:00 अपराह्न तक संचालित होगी।
  2. फल और सब्जी की दुकाने/ मंडी तथा मीट/ मछली की दुकानें मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे पूर्वाहन तक ही संचालित रहेगी ।
  3. दवा दुकान, अस्पताल, नर्सिंग होम इत्यादि अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित प्रतिष्ठान, संस्थान मास्क का उपयोग के साथ-साथ सामाजिक दूरी बनाते हुए 24 घंटे संचालित रहेगी।

जिलाधिकारी शेखपुरा ने संशोधित आदेशों का दृढ़तापूर्वक अनुपालन करने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी शेखपुरा एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है। अनुमंडल अधिकारी को अनुमंडल का नोडल अधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंड क्षेत्र के नोडल अधिकारी के रूप में प्राधिकृत किया गया है। पुलिस अधीक्षक शेखपुरा को भी निर्देशित किया गया है कि इस आदेश का अनुपालन के लिए सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना अध्यक्षों को आवश्यक निर्देश जारी करेंगे।
यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। जो दुकानदार/ प्रतिष्ठान इस आदेश का उल्लंघन करते पाए जाएंगे तो उनके दुकान को सील करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!