शिक्षाशेखपुरा

जिला कार्मिक कोषांग में तीन नए शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति, पहले से प्रतिनियुक्त शिक्षक हैं कोरोना पॉजिटिव

शेखपूरा जिलाधिकारी के निर्देश पर विधानसभा चुनाव 2020 के मद्देनजर जिला स्थापना शाखा सह कार्मिक कोषांग में तीन शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि बिधान सभा चुनाव के कार्यों में कोई बाधा न हो। ज्ञात हो कि यहां पहले से प्रतिनियुक्त तीन शिक्षक कोरोना पॉजिटिव होने के कारण होम आइसोलेशन में हैं। उनकी जगह तीन नए शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति किया गया है। इस बात की जानकारी जिला स्थापना शाखा सह कार्मिक कोषांग के नोडल अधिकारी द्वारा निर्गत पत्र के माध्यम से हुआ है। अपने पत्र में उन्होंने राकेश कुमार (मध्य विद्यालय सिरारी), कुमार गौरव (उत्क्रमित मध्य विद्यालय धरमपुर) और रविशंकर कुमार (प्राथमिक विद्यालय दक्षिण टोला देवले) की प्रतिनियुक्ति की बात कही है।

Back to top button
error: Content is protected !!