खास खबर/लोकल खबरबिजली, करेन्टशेखपुरासमाजसेवा

सीएम नीतीश कुमार ने शेखपुरा के दो पावर सब ग्रीड का ऑनलाइन किया उद्घाटन, ग्रामीण क्षेत्रों में मिलेगी बिजली

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने आज 11.30 बजे सुबह पटना से ऑनलाइन शेखपुरा विधानसभा क्षेत्र के पचना और सियानी विद्युत सब ग्रीड का उद्घाटन किया। जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में निर्वाध बिजली मिलेगी। इस अवसर पर विधायक रणधीर कुमार सोनी ने कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार के नेतृत्व में सड़क, बिजली, पानी के क्षेत्रों में बेहतर कार्य किया गया है। पचना और सियानी सब विद्युत ग्रीड के उद्घाटन होने से अब ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली आपूर्ति में कोई व्यवधान नहीं होगा।
मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही पूरे राज्य में बिद्युत प्रक्षेत्र की 4855.37 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।

Back to top button
error: Content is protected !!