जरा हट केशेखपुरा

गांव में कोरोना जांच करने स्वास्थ्य कर्मियों को स्कूल के प्रधानाध्यापक ने नहीं दिया जगह, बिना जांच किये लौट गए

शेखपुरा जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य कर्मी गांव गांव जाकर कोरोना की जाँच कर रहे हैं। पर आज तो हद हो गया। बरबीघा नगर क्षेत्र स्थित गंगटी गांव में कोरोना जांच करने गए कर्मियों को स्कूल में जगह नहीं मिलने के कारण 2 घण्टे इंतजार करके वापस लौटना पड़ा। दरअसल बरबीघा रेफरल अस्पताल के 2 महिला स्वास्थ्य कर्मी सहित कुल 6 कर्मी गंगटी मध्य विद्यालय में कोरोना जांच करने पहुँचे। स्कूल के प्रधानाध्यापक से बैठने के लिए कुर्सी और जांच करने के लिए रूम मांगा, पर उन्होंने मना कर दिया। इस बात की जानकारी देते हुए वहां गए अस्पताल के डाटा ऑपरेटर सन्दीप भारती ने बताया कि हमलोगों ने अंत में सिर्फ महिला कर्मियों के लिये ही कुर्सी की मांग की, पर उन्होंने हर हाल में देने से मना कर दिया। आगे भारती ने बताया कि हमलोग दिन रात जान जोखिम में डालकर कोरोना से युद्ध लड़ रहे हैं। पर इस तरह की मानसिकता वाले लोगों के कारण हमलोगों का हौसला टूट रहा है। बरबीघा अस्पताल के प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ फैसल अरशद ने भी दूरभाष पर प्रधानाध्यापक से बात की पर कोई फायदा नहीं हुआ। अंत मे स्वास्थ्य कर्मियों को बिना जांच किये ही वहां से लौटना पड़ा। जबकि गंगटी में कई संदिग्धों के होने की खबर है।

Back to top button
error: Content is protected !!