शेखपुरास्वच्छता अभियान

शेखपुरा में कोरोना का आंकड़ा हुआ 1563, 1222 हो गए ठीक, अभी और सतर्कता की जरूरत

शेखपुरा में कोरोना का कहर अब धीरे धीरे ही सही पर कम हो रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा लगातार किये जा रहे अच्छे प्रयासों ने कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाया है। जिसका नतीजा है कि पहले के मुकाबले यहाँ इसकी रफ्तार कम हुई है।
आज तक जिले में कुल 1563 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। जिनमें 1222 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं। अभी 307 मरीज होम आइसोलेशन में डॉक्टरों की निगरानी में अपना इलाज करवा रहे हैं।
बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी इनायत खान ने नया दिशा निर्देश जारी किया जिसके अनुपालन हेतु आज अधिकारी सड़क पर भी उतरे। अभी सिर्फ कोरोना का रफ्तार कम हुआ है पूरी तरह स्थिति ठीक होने के लिये आम लोगों को अभी और सतर्कता बरतने की जरूरत है।

Back to top button
error: Content is protected !!