खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
अस्पताल से बच्चा चोरी मामले में चार ममता कर्मियों पर गिरी गाज, जांच में लापरवाही का लगा आरोप, सिविल सर्जन ने की कार्रवाई
शेखपुरा सदर अस्पताल से नवजात शिशु के चोरी मामले में आज सिविल सर्जन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के आदेश पर सिविल सर्जन ने उपाधीक्षक से जांच प्रतिवेदन की मांग की, जिसमें प्रसव कक्ष में डियूटी पर तैनात ममता कर्मी अनिता कुमारी, मेनका देवी, नीलम देवी और तनकी देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि चकन्द्रा की एक महिला के प्रसव के बाद नवजात बच्चा गायब हो गया था। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। दूसरी तरफ डीएम के आदेश पर जांच हुई, जिसमें ममता की लापरवाही को देखते हुए सिविल सर्जन ने ये कार्रवाई की है।