खास खबर/लोकल खबरशेखपुरा
लॉक डाउन का पालन कराने में मजिस्ट्रेट और युवक में नोकझोंक, अधिकारी निकले सड़क पर, दो पर हुई कार्रवाई
शेखपुरा में लॉकडाउन पालन को लेकर सड़क पर मजिस्ट्रेट और पुलिस बल दिखाई दिया। नए गाइड लाइन को लागू करने को लेकर मजिस्ट्रेट को कुछ बल का भी प्रयोग करते देखे गए। कटरा चौक पर एएसडीओ के साथ युवक के साथ नोकझोंक हो गया। मजिस्ट्रेट ने जहाँ युवक पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है, वहीं युवक ने गाली गलौज करने का आरोप मजिस्ट्रेट पर लगाया है। घटना की सूचना पर दो लोगों को पुलिस थाना ले गई है। गौरतलब है कि नए गाइड लाइन के आधार पर कल ही जिला प्रशासन द्वारा समय सारणी जारी कर दिया है।